Home छत्तीसगढ़ अधिकारियों के संरक्षण में पंचायत सचिव कर रहा मनमानी……

अधिकारियों के संरक्षण में पंचायत सचिव कर रहा मनमानी……

अधिकारियों का पूरा संरक्षण सचिव महोदय को प्राप्त

444
0

सोनहत– ग्रामपंचायत सोनहत के सचिव रामलाल राजवाड़े खुलकर मनमानी कर रहे हैं पंचायत के नवनियुक्त सरपंच श्री पवनसाय पंडो एवं उपसरपंच श्री राजेन्द्र प्रसाद साहु तथा वार्ड क्रमांक 4 के पंच श्री सुरेश ठाकुर ने बताया कि सचिव द्वारा बीते पंचवर्षीय में कराए गए किसी भी कार्य की जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही आय व्यय, स्टाक बुक केश बुक में कितना लेखा जोखा दर्ज है कौन से काम हुए हैं और कितने कामों की कितनी राशि निकाली गई है ये सभी जानकारी देने में सचिव महोदय द्वारा टालमटोल की जा रही है, उपसरपंच श्री राजेन्द्र प्रसाद साहु ने बताया कि इस संबंध में हमारे द्वारा जनपद में भी आवेदन दिया गया है लेकिन फिर भी कोई जानकारी न मिलना यही साबित करता है कि अधिकारियों का पूरा संरक्षण सचिव महोदय को प्राप्त है इसकी एक बड़ी वजह ये है कि पूर्व सरपंच और उनकी टीम ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है और कई कार्यों की राशि या तो बिना कराए ही निकाल ली गई और कुछ में राशि लेकर आधा अधूरा निर्माण करा कर मोटी रकम अंदर कर ली।मनरेगा, रूर्बन,14वें वित्त और भी कई मदों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया और तो और सूत्र बताते हैं किअभी कुछ महीनों पूर्व पंचायत चुनाव से ठीक पहले आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले भी 14वें वित्त मद सेभी नाली निर्माण के नाम पर 50-50 हजार रुपये अग्रिम निकाल लिए और इन सब मे सचिव साहब का विशेष योगदान है क्योंकि उनके बिना एक भी चेक काटना नामुमकिन है और जाहिर है कि तमाम फर्जी कामों में इनका भी मोटा कमीशन है इसीलिए इनके द्वारा जानकारी देने में टालमटोल की जा रही है बहरहाल उपसरपंच का कहना है कि हमारे द्वारा तीन दिवस में जानकारी मांगी गई है और नहीं मिलने की दशा में सरपंच के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ मिलकर जल्द ही उग्र आंदोलन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here