Home राजनिति खरसिया विधानसभा………..

खरसिया विधानसभा………..

272
0

चुनाव की सरगर्मी
इंजीनियरिंग स्नातक उमेश पटेल अपनी मर्जी से राजनीति में नहीं आए हैं बल्कि परिस्थितियों ने राजनीति में आने को मजबूर कर दिया। उमेश जी ने बैंगलोर की एक आई टी कम्पनी के अपने शानदार कैरियर को त्यागते हुए खरसिया क्षेत्र के लोगों के प्यार और आग्रह को स्वीकारते हुए 2013 के विधानसभा चुनाव में खरसिया में अपने राजनीति सफर की शुरूवात की। और कांॅगंे्रस पार्टी से अभी 2018 में खरसिया विधानसभा से अपने वर्तमान चुनाव की तैयारी में हैं, उनके कार्य को देखकर विरोधी भी घुठनें टेकते हैं, और एक तरफ भा.ज.पा पार्टी के आई.एस के अधिकारी ओ.पी चैधरी ने अपने पद से स्तीफा देकर खरसिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, ओ.पी चैधरी जी का पहला चुनाव है, अब देखना यह है खरसिया विधानसभा में किसका विजय पताका लहराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here