इंदौर। सराफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दामों में बढ़त हुई है, इंदौर में सोने का भाव 41,750 रुपए(प्रति दस ग्राम) और चांदी का भाव 48,150 रुपए(प्रति किलो) रहा। मंगलवार को भी सोने और चांदी के भावों में बढ़त देखने को मिली थी, इसके पहले इनके दाम कम रहे थे। रतलाम और उज्जैन में सोने और चांदी के भाव बाजार खुलने के बाद जारी होंगे।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 23 पैसे की कमजोरी की वजह से सोने-चांदी के भाव में तेजी की स्थिति बनी। दोनों धातुओं में इस स्थिति में कुल कारोबार की मात्रा भी काफी कम है। कारोबारियों के अनुसार अब होली के बाद ग्राहकी बढ़ने के आसार है। दोनों ही धातुओं के कॉमेक्स वायदे में भी रुख काफी तेजी का देखा जा रहा है। कॉमेक्स में सोना 1592 डॉलर और चांदी ऊपरी स्तर पर 1788 सेंट के स्तर तक चली गई। कॉमेक्स वायदे में सोना ऊपर में 1592.05 नीचे में 1584 रनिंग में 1590.15 डॉलर, चांदी ऊपर में 1788 नीचे में 1776 रनिंग में 1785 सेंट्स। सोना ऊपर में 41410 नीचे में 41340 रुपए चांदी ऊपर में 47250 नीचे में 47100 रुपए। सराफा बाजार में चांदी चौरसा 47250 सिक्का 625 रुपए। सोना 10 ग्राम 41410 रुपए।
रतलाम सराफा में मंगलवार को चांदी चौरसा 47700, टंच 47800, सोना स्टैंडर्ड 42165, सोना रवा 42100 रुपए। उज्जैन सराफा में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 41400, सोना रवा 41300, चांदी पाट 47400, चांदी टंच 47200, सिक्का 650 रुपए रहा।