Home समस्या कोरोना वायरस केरल के 3 लोग चीन में अब तक 811 की...

कोरोना वायरस केरल के 3 लोग चीन में अब तक 811 की मौत…..

हांगकांग के अलावा सिंगापुर और थाईलैंड के सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग एयरो-ब्रिजेज पर लगातार की जा रही है.'

178
0

कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर एहतियाती कदम के तौर पर एक लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग अब तक की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा, ‘रविवार तक 21 हवाईअड्डों पर 1,818 उड़ानों में 197,192 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. चीन और हांगकांग के अलावा सिंगापुर और थाईलैंड के सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग एयरो-ब्रिजेज पर लगातार की जा रही है.’

यह स्क्रीनिंग समुद्री बंदरगाहों और सीमा चौकियों पर भी की जा रही है. मंत्रालय के मुताबिक, 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 9,452 लोग सामुदायिक निगरानी में हैं. राज्य किसी भी स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को मजबूत कर रहे हैं. अब तक कुल 1510 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1,507 नमूने नकारात्मक पाए गए हैं. केरल के जिन 3 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई है, उनका इलाज चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here