Home घटना कोरोना वायरस का कहर अब तक चीन में 259 की मौत…..

कोरोना वायरस का कहर अब तक चीन में 259 की मौत…..

कोरोना वायरस की दहशत के बीच चीन के वुहान में फंसे 324 भारतीय लोगों को लेकर

216
0

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. कोरोना से चीन में अबतक 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म केस 12 हजार तक पहुंच गये हैं. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. जबकि शनिवार को चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया है.

चीन से शुरू होने वाले कोरोना दुनिया भर के 18 देशों में फैल चुका है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन में अबतक 259 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 12 हजार कन्फर्म केस सामने आए हैं. चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. यहां कोरोना से अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि दिसंबर में चीन के हुबई प्रांत के वुहान शहर से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ था. दुनिया भर के देशों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना पर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

कोरोना वायरस की दहशत के बीच चीन के वुहान में फंसे 324 भारतीय लोगों को लेकर एयर इंडिया का डबल डेकर जंबो 747 विमान भारत पहुंच चुका है. बोइंग बी-747 विशेष विमान ने शुक्रवार देर रात चीन के वुहान से उड़ान भरी थी. इस विमान में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 5 डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थी. इसके अलावा इंजीनियर्स और सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम भी इस फ्लाइट में मौजूद थी. यह विमान शनिवार की सुबह 7 बजे के बाद नई दिल्ली पहुंचा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हेल्थ इमरजेंसी लगाने के बाद चीफ टेड्रोस ऐडनम ने कहा, “हमारी चिंता वैसे देशों को लेकर है, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं कमजोर हैं और उन देशों को कोरोना से मुकाबला करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए हमने अंतरराष्ट्रीय पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी घोषित करने का मकसद चीन के खिलाफ कोई अविश्वास की भावना नहीं है. हमारा मकसद एक साथ मिलकर मुकाबला करना है, ताकि कोरोना को और फैलने से रोका जा सके. टेड्रोस ने कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल और व्यापार को रोका जाए और फ्लाइट पर रोक लगाई जाए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 18 देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इन देशों में कुल 82 कन्फर्म केस की पुष्टि हो चुकी है. इनमें अमेरिका, जापान और वियतनाम भी शामिल है. इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं.

मकाऊ में 5, ताइवान में 4 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में चार-चार, कोरिया रिपब्लिक, जापान, फ्रांस और मलेशिया में तीन-तीन केस सामने आए हैं. साथ ही वियतनाम में दो और नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here