छत्तीसगढ़ 2018 विधानसभा चुनाव आरंभ हो चुका है छत्तीसगढ के सर्वे के अनुसार प्रतित होता है जीस जिले के अंदर जो पूर्व से बैठे हुए हैं जिसको चुनाव आयोग को उन अधीकारीयों को स्थानांरण करना चाहिए था जिसको पहली दृष्टया बहोत बड़ी खमी है, जिससे स्थानीय विधायक व मंत्री अपना कलेक्टर व एस.पी पर दबाव बना कर इ.वी.एम मशीन को सेटिंग व हैंग बताकर व समय से पहले व समय के बाद मशीन में खामीया बतायी जा सकती है क्योंकि सत्ताधारी लोग तन धन उपयोग कर के हर तरीके से सत्ता हथियाने की कोशिस करेंगे क्योंकी 15 वर्ष यश और आराम की जीन्दगी को गवाने नहीं देगें देखना यह हैं की चुनाव आयोग कितने निष्पक्षता का गुणगान करते हैं। इस संबंध में निष्पक्षता का वशिष्ठ टाइम्स के संपादक द्वारा बैकुण्ठपुर प्रशासन के संबंध में लिखित में जानकारी दिया जा चुका है। फिर भी चुनाव आयोग ने उस जानकारी पर तनीक भी ध्यान नहीं दिया, यह विचारनीय सवाल है आगे देखना है की चुनाव आयोग क्या करते हैं।