Home प्रशासन ट्रेनों में होगी तीसरी आंख, वैशाली और पुरबिया एक्सप्रेस में लगेंगे सीसीटीवी...

ट्रेनों में होगी तीसरी आंख, वैशाली और पुरबिया एक्सप्रेस में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ……

250
0

सहरसा से चलने वाली वैशाली और पुरबिया एक्सप्रेस के एसी और स्लीपर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने का निर्णय यात्री सुरक्षा और रेल संपत्ति की हिफाजत को लेकर लिया गया है।

पहले प्रीमियम ट्रेन सहरसा-नई दिल्ली अप डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। इसके बाद सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस की बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे कोच के दोनों प्रवेश द्वार पर दो की संख्या में दाएं और बाएं की तरफ लगाए जाएंगे। कैमरा लगने के बाद कोच में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। 

सहायक मंडल मेकैनिकल इंजीनियर प्रशांत कुमार ने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस और पुरबिया एक्सप्रेस की कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। कैमरे लगाने का काम शुरू होने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि अभी रेल कोच कारखाने से बनकर आने वाली नई एलएचबी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।  

वैशाली एक्सप्रेस की चार रैक है। इसमें एक रैक सीसीटीवी कैमरे से लैस है। हमसफर एक्सप्रेस में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

सहरसा स्टेशन की सफाई व्यवस्था में चूक मिली तो कार्रवाई होगी। सहायक मंडल मैकेनिकल इंजीनियर ने पूरे स्टेशन की मैकेनाइज्ड तरीके से मशीनों से अच्छी तरह से सफाई हो इसे सुनिश्चित करने का सीएचआई को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सफाई में किसी भी स्तर पर चूक हुई तो कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here