जो व्यक्ति काॅग्रेस का नहीं वो जनता का भी नहीं
जिला कोरिया बैकुण्ठपुर विधानसभा से काॅग्रेस के टिकिट के उम्मीदवार श्रीमती अंबिका सिंह के प्रत्यासी घोंषित होने पर कुछ नेता जिनको दिल्ली से ले के रायपुर तक राजनीती मार्ग दिखाने वाले के भतीजी के विरूद्ध षड़यंत्र रचा जा रहा है। जो व्यक्ति कोरिया कुमार का सगा नहीं वह अपने पिता का भी सगा नहीं, और वह व्यक्ति आम जनता का कितना सगा हो सकता है, चर्चा का विषय यह है कि काॅग्रेस के विरूद्ध बगावत करने से पहले ये सोंचना अति आवश्यक है कि जिस व्यक्ति को अपने क्षेत्र का व अपने खानदान का वोट न मिल सके वह व्यक्ति कुछ मठादिशों के भड़काने पर हाई फाई बातें करते हैं और जनता से निदर्ली चुनाव लड़ने की चर्चा करते हैं, जो मठादिश कुमार साहब के विरूद्ध बात करता है उनको लज्जा आनी चाहिये, जो व्यक्ति पूर्व में कहां था और वर्तमान में करोड़ो का आसामी होने पर भी संतुष्टी नहीं मिला तो क्या अपने जीवित पर ही वह अपना स्वामित्व बना देते तो संतुष्टी मिलती। ये हमारे कोरिया निवासी भली भांती जानते है की स्वर्गीय डाॅ रामचंद्र सिहं देव जी की सम्मान पर ठेस पहुँचाया लोगो ने तो बैकुण्ठपुर की जनता ने देखा ही होगा की उनका हर्ष क्या हुआ। चाहे मनुष्य के शरीर को जला दें या दफना दें पर आत्मा अमर होती है, बैकुण्ठपुर विधानसभा की जनता समझ ले की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष के रूप में कोरिया कुमार अपनी विधानसभा को नहीं छोड़े हैं क्योंकि उनका जनता से बहुत लगाव था और लगाव रहेगा पचास सौ साल बाद जब नई पीढ़ी आयेगी तब लोगों के नजर से व दिमाग से स्वर्गीय कोरिया कुमार का नाम जा सकता है। बैकुण्ठपुर विधानसभा में जितने भी नेता बनते हैं सभी पार्टियों के नेता समदर्शी हैं पूर्व में कोरिया कुमार कहते थे आम जनता ने मेरे पिता को वोट देकर राजा को कर्ज के रूप में दिया है, इसी प्रकार ये देखना है कि तीस वर्ष कोरिया वासियों की किस रूप में कोरिया कुमार का कर्ज अदा करती है बैकुण्ठपुर विधानसभा के सभी काॅग्रेसी एक जुट होकर काॅग्रेस के हित में कार्य करते हैं तो विरोधी भी कांपने लगेगें इसीलिए कहते है जो व्यक्ति काॅग्रेस का नहीं वो जनता का भी नहीं।