जिला मुख्यालय स्थित पंडित रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए मौन जुलूस निकाला और राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए फांसी की सजा सुनिश्चित करने की मांग की है। शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में रुपेश कर, प्रीति, शैलेंद्र विश्वास, जीशान, पुष्पेंद्र, रितु साहू, आस्था सोनी सहित अन्य छात्रों ने महाविद्यालय से मौन जुलूस निकाला और सभी प्रमुख मार्ग में होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में दुष्कर्म की घटना बढ़ती जा रही है। महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चियों के साथ हो रही इन घटनाओं से पूरा समाज दुखी है। बड़ी कार्रवाई ना होने से अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है। महिलाओं और बालिकाओं का बाहर निकलना, विद्यालय जाना या काम में जाना दूभर हो गया है। उन्होंने राज्यपाल से अपील करते हुए ज्ञापन में लिखा है कि अनाचार की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के लिए फांसी की सजा तय करने की मांग का ज्ञापन सौंपा है।