Home कार्यक्रम दिव्यांग दिवस पर मानसिक रुप से निःशक्त बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों...

दिव्यांग दिवस पर मानसिक रुप से निःशक्त बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन…

235
0

विकास सेवा संस्थान व होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज विधिक सहायता केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विकास स्पेशल स्कूल बिशुनपुर में दिव्यांग दिवस पर मानसिक रुप से निःशक्त बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आइपी गुप्ता, डॉ. जीडी सिंह, त्रिलोचन सिंह बाबरा, लायंस क्लब, लायनेस क्लब, अग्रवाल समाज, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रहरि समाज के प्रतिनिधियों व अन्य सहयोगियों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक आयोजन हुआ। बच्चों की सक्रिय सहभागिता इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहा। लोगों ने इन बच्चों के साथ समय बिताया और इन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। कोमल गुप्ता ने बच्चों की मन की व्यथा को उजागर किया। होलीक्रॉस विधिक सहायता केन्द्र की संरक्षक डॉ. सिस्टर शांतम्मा जोसेफ की सहमति से प्रभारी डॉ. सीमा मिश्रा ने मानसिक निःशक्त बच्चों के अधिकारों की जानकारी दी। माता-पिता को आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर उनकी ओर से विधिक सहायता प्रदान करने तत्पर रहेंगे। पैरालीगन वालेंटियर वृंदावती राजवाड़े ने कानूनी सहायता से संबंधित पंपलेट का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा मिश्रा ने किया और विधिक जानकारी से भी उपस्थितजनों को अवगत कराया। विकास सेवा संस्थान के संचालक अनिल बेक, स्कूल की प्राचार्य पूनम गुप्ता, शंभूप्रसाद गुप्ता ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे सभी को भावविभोर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here