Home अपराध हत्या कर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार…

हत्या कर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार…

264
0

गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी चौक के पास बलसेढ़ी जंगल में ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगी थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के पूर्व तक आरोपित जिस संदेही के साथ देखा गया था, वह लटोरी में देखा गया है, इसके बाद पुलिस आरोपित आनंद प्रसाद चेरवा पिता आलम साय निवासी बलसेढ़ी को गिरफ्तार कर ली। पूछताछ में आरोपित ने किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद शराब के नशे में घटना को अंजाम देना बताया है। घटना के पहले दोनों ने एक साथ जंगल में शराब का भी सेवन किया था। कुल्हाड़ी चौक के पास स्थित जंगल में राजमिस्त्री का काम करने वाले गांधीनगर थाना क्षेत्र के बलसेढ़ी चेरवापारा निवासी रामभरोस पिता रूपसाय चेरवा 45 वर्ष का शव मंगलवार की सुबह मिला था। रविवार की शाम से लापता राजमिस्त्री की तलाश ग्रामीणों के साथ परिजन कर रहे थे। जंगल के रास्ते निकले में खून के छींटे को देखते जब वे आगे बढ़े तो लापता ग्रामीण का शव लहूलुहान हाल में मिला।

शव के पास एक बोरा भी मिला था, जिससे हत्या करके बोरे में भरकर शव को फेंकने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ एसके सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा किया था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस तहकीकात में लगी थी। इस दौरान सामने आया कि मृतक पहले से शराब का सेवन किया था। पुलिस ने बताया कि घटना दिवस मृतक रामभरोस को शाम लगभग चार बजे बउधा उर्फ विवेक गांव के प्रभु के घर के पास स्थित खटमल उर्फ आनंद के घर पानी पिलाने के लिए ले गया था, इसके बाद से रामभरोस का पता नहीं चला। तीन दिसंबर की सुबह सात बजे परिजन जब उसे खोजते खटमल के यहां पहुंचे, तो उसके घर से कुछ दूरी पर जंगल जाने के रास्ते में खून का धब्बा दिखा और वे वहां तक पहुंच गए, जहां रामभरोस मृत हाल में पड़ा था। पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि मृतक अंतिम बार आरोपित आनंद प्रसाद चेरवा के साथ देखा गया है। पुलिस का उसके गांव से फरार होने को लेकर शक बढ़ा और उसकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित ने बताया कि वह रामभरोस के साथ टांगी लेकर जंगल गया था। यहां आने के में बोरे में बैठकर उन्होंने शराब पिया, इसके बाद देर रात हुए विवाद के बाद सिर में कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद वह खून लगे कपड़े और बोरी को जंगल में छिपाकर घर आ गया था। घर से दूसरा कपड़ा पहनने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के विरूद्घ धारा 302 का मामला कायम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here