नगर में स्थित सांई धाम में दो दिसंबर को सांई बाबा की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम स्थापना वर्ष (वर्षगाँठ) धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सत्य साईं सेवा समिति के मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता ने बताया कि दो दिसंबर को नगर के साईं धाम में प्रथम स्थापना वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातःकाल में बाबा का श्रृंगार करने के साथ ही महाअभिषेक, नवग्रह मण्डल पूजन, क्षेत्रपाल पूजन,सोड्स मातृका पूजन,संपघृत मातृका पूजन, प्रधान पीठ पूजन कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ संपन्न होगा। उसके पश्चात हवन व पूर्णाहुति के पश्चात भजन,महामंगल आरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे बाबा की पालकी निकाली जायेगी। जो अय्यपा मंदिर रोड से होकर गुरूद्वारा होते हुए मुख्य मार्ग से बस स्टैंड, मंगतराम चौक होकर वापस सांई मंदिर पहुँचेगी। श्री सत्य सांई सेवा समिति ने श्रद्धालु भक्तों से स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने का आह्वान किया है।