Home चुनाव कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी का विधानसभा उपाध्यक्ष बनना लगभग तय…

कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी का विधानसभा उपाध्यक्ष बनना लगभग तय…

159
0

भानुप्रतापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी का विधानसभा उपाध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। मंडावी के अलावा किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन पत्र जमा नहीं किया है। उनके नाम के प्रस्ताव और समर्थकों में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायक भी शामिल हैं। सदन में उनके निर्वाचन की औपचारिकता सोमवार को पूरी की जाएगी। सत्ता पक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंडावी के नाम का प्रस्ताव किया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और गुस्र्दयाल सिंह बंजारे समर्थक हैं। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की तरफ से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रस्तावक व अजय चंद्राकर ने उनके नाम का प्रस्ताव किया है। बृजमोहन अग्रवाल और नारायण चंदेल समर्थक हैंं। जकांछ की तरफ से मर्जीत सिंह प्रस्तावक हैं तो प्रमोद शर्मा समर्थक। इसी तरह बसपा की तरफ से केशव चंद्रा मंडावी के नाम का प्रस्ताव किया है और इंदु बंजारे ने समर्थन। इसके अलावा सत्यनारायण शर्मा व देवती कर्मा भी प्रस्ताव और रामपुकार सिंह व लक्ष्मी ध्रुव ने उनके नाम का समर्थन किया है। मंडावी तीसरी बार के विधायक हैं। छत्तीसगढ़ की पहली सरकार में गृह, जेल परिवहन, पीडब्ल्यूडी विभाग में राज्य मंत्री रह चुके हैं। मौजूदा सरकार में भी उन्हें मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here