Home शासन कार्डधारियों को राशन दुकान से समय पर नही मिल रहा है राशन…

कार्डधारियों को राशन दुकान से समय पर नही मिल रहा है राशन…

160
0

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुराने कार्डो के साथ-साथ फर्जी कार्डधारियों पर लगाम लगाने के लिए नया राशनकार्ड बनाए हैं, लेकिन नया राशनकार्ड बनने के बाद सामान्य वर्ग के कार्डधारियों के साथ-साथ अन्य वर्ग के कार्डधारियों को राशन दुकान से समय पर राशन नही मिल रहा है, इतना ही नही कार्डधारी बार-बार जब दुकान पहुंचते हैं तो उन्हें दुकानदार द्वारा यह कहकर लौटा दिया जाता है कि उनके राशन कार्ड में जो सामान दिया जाना है उसका आबंटन नही मिला है और जनवरी माह में वो सामान दिया जाएगा। स्थानीय कार्डधारियों का आरोप है कि नए राशनकार्ड मिलने के बाद उनकी परेशानी अधिक इसलिए बढ़ गई है चूंकि जिस वार्ड में वे रहते हैं वो दुकान का राशनकार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड की दुकान में उनका कार्ड जोड़ा गया है। उनका कहना है कि बीते दो माह में नया राशन कार्ड से अनाज तक नही मिल पा रहा है जिससे वे और अधिक परेशान हैं। इस पूरे मामले में जिले के खाद्य अधिकारी का अपना तर्क है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में एपीएल कार्डधारियों का राशन जारी हो चुका है और इसके बाद भी कार्डधारियों को राशन नही मिलना जांच का विषय है और वे संबंधित दुकानदारों से इसकी जानकारी लेंगे। उनका कहना है कि आबंटन जारी होनें के बाद यह परेशानी नही होनी चाहिए। अगर जान बूझकर राशन दुकानदार परेशान करते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाकी वर्दी धारियों को फिट रखने पुलिस लाईन में हुई खेलकूद स्पर्धाएंरायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व इंस्पेक्टर अमरजीत खूंटे को पुलिस लाईन में परेड, रिफ्रेर्स कोर्स के साथ जवानों को योगा, खेलकूद आदि कराने के निर्देश दिये हैं। जिसके अनुपालन में आज सुबह उर्दना पुलिस लाईन में पुलिस जवानों के लिए विभिन्न खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित की गई और उन्हें बडी फिटनेश के संबंध में सजग रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा जवानों के फिटनेस और खेलकूद को प्राथमिकता देते हुए आरआई श्री खूंटे से रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के पुलिस जवानों के प्रदर्शन की जानकारी लेकर जवानों को फिटनेस तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए बताये कि ज्यादातर कानून व्यवस्था आदि में पुलिस बल व्यस्त रहता है। इसके बावजूद हमें अपनी फिटनेस के लिये कुछ समय निकालना चाहिए और इसका सबसे सटिक उपाय खेल है । खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और खेल तनाव दूर करने का एक माध्यम भी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here