Home प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में हजरतबल दरगाह की विकास परियोजना का उद्घाटन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में हजरतबल दरगाह की विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे……..

47
0

अनुच्छेद 370 हटने के 5 साल बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर दौरे पर पहुंच रहे हैं। वहां बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और कृषि अर्थव्यवस्था और पर्यटक उद्योग को नई रफ्तार देने के लिए 6400 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे । हजरतबल दरगाह को तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) के तहत विकसित किया गया है। हजरतबल दरगाह में हर धर्म से जुड़े लोग मत्था टेकने के लिए आते हैं। इसे ऐतिहासिक दरगाह भी कहा जाता है। हजरतबल तीर्थ पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां होने वाले विकास कार्य पूरे है। तीर्थस्थल के चारों ओर घाटों और देवरी पथों का सुधार किया गया है। सूफी व्याख्या केंद्र का निर्माण किया गया। पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण, संकेतक की स्थापना, बहुस्तरीय मंजिला कार पार्किंग, सार्वजनिक सुविधा ब्लॉक और तीर्थस्थल के प्रवेश द्वार का निर्माण और अन्य कार्य शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here