नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार का बड़ा फैसला लेते हुए देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले का देश भर में स्वागत किया जा रहा है। भाजपा नेताओं से लेकर देश की जनता केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रही है। लोग अलग-अलग तरीकों से सरकार के इस फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। CAA लागू होने के बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और भारत माता की जय” के नारे लगाए। ये शरणार्थी देश की राजधानी दिल्ली में अलग-अलग कैंप में रह रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा CAA लागू करने के बाद अब भी भारत की नागरिकता मिलेगी, जिसकी इन्हे बेहद ख़ुशी है। पाकिस्तानी शरणार्थियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया है। इस नए कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाई से संबंधित अल्पसंख्यक भारतीय नागरिक बन सकेंगे। वही इस कानून को लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।