Home अपराध छत्तीसगढ़ : फर्जी नामों से निकाले जा रहे हैं करोड़ों, 854 केस...

छत्तीसगढ़ : फर्जी नामों से निकाले जा रहे हैं करोड़ों, 854 केस आए सामने……..

49
0

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से किसान सम्मान निधि में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बार गांव के पते पर ये गोलमाल सामने आया है। स्थानी ग्राम पंचायत व किसानों के द्वारा किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की जब सूची ऑनलाइन निकाली गई, तो उनके ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव कोसपातर, मटिया और बार गांव मिलाकर कुल 1456 किसानों की सूची उन्हें प्राप्त हुई, जब इसका अध्ययन किया, तो सिर्फ एक पंचायत से 5 करोड़ एक लाख 24 हजार रुपए का घोटाला सामने आया। गांव के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि, उनके गांव में 19 किसान पंजीकृत हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रहा है। इसके अतिरिक्त उनके गांव में कोई भी मुसलमान नहीं है। उन्होंने कहा कि बार गांव के मुसलमान किसानों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इन फर्जी नामों की जांच होनी चाहिए। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अमर दास ने कहा कि, हमारे ग्राम पंचायत में इतने सारे किसान है ही नहीं और सालों से इनको अगर राशि जा रही है, तो यह एक गंभीर मामला है। इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल विभाग को जांच शुरू करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here