Home स्वास्थ्य 1 दिसंबर एड्स डे (AIDS DAY)

1 दिसंबर एड्स डे (AIDS DAY)

179
0

एड्स के कारणों और उसकी रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार पूरी दुनिया में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग एचआईवी पीड़ित हैं. इनमें से केवल 62% लोगों को ही समय पर इलाज मिल पाता है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर एड्स फैलता कैसे है और इसके बचाव का एकमात्र रास्ता क्या है.

क्या है एड्स होने के कारण?

– एचआईवी पॉजिटिव असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से होता है.

– एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस)  मरीज के शरीर में इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन को दूसरे व्यक्ति में इस्तेमाल करने से यह बीमारी हो सकती है.

– इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का ब्लड किसी दूसरे व्यक्ति में चढ़ाने से एचआईवी वायरस हो सकता है.

– अगर किसी गर्भवती महिला में एचआईवी वायरस होता है तो उससे जन्म लेने वाले बच्चे में भी यह वायरस आ सकता है. इनफेक्टेड मां के बच्चे को स्तनपान कराने से भी एचआईवी फैलता है

ये हैं एचआईवी के लक्षण

यह एक ऐसी बीमारी है, जिसके शुरुआती दिनों में किसी तरह के लक्षण सामने नहीं आते हैं. व्यक्ति बिल्कुल साधारण दिनों की तरह सेहतमंद रहता है. कुछ साल बाद ही इसके लक्षण सामने आते हैं, जो इस प्रकार हैं:

– बुखार का रहना

– नियमित रूप से शरीर में थकावट महसूस करना.

– सूखी खांसी होना

– वजन का कम होना

– स्किन, मुंह, आंखों के नीचे या नाक पर धब्बे पड़ना

– समय के साथ याददाश्त कमजोर होना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here