बिलासपुर। एक युवक को संविधान दिवस के दिन सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करना भारी पड़ गया। अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित जिले के पिछड़ा वर्ग एससी,एसटी व अल्पसंख्यक महासंघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर संविधान दिवस के दिन भारतीय संविधान पर फेसबुक में अभद्र टिप्पणी करने वाले मनोज शर्मा के खिलाफ देशद्रोही का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। इस पर लोरमी थाना में आरोपित मनोज शर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 153 (ख), 1(क), 505,1 (ग) के तहत मामला दर्ज किया गया। अब उसकी गिरफ्तारी होगी और जेल की हवा खानी पड़ेगी। संगठन ने एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि मनोज शर्मा ( 25) पिता चंद्रिका शर्मा निवासी लोरमी क्षेत्र ने संविधान दिवस के अवसर पर फेसबुक में अपनी पोस्ट में संविधान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है। जिसे लेकर लोगों ने लोरमी थाना में पहुंचकर संविधान के खिलाफ गलत व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। युवक की तत्काल गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा । बताया गया है कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन नगर पंचायत लोरमी निवासी मनोज शर्मा पिता चंद्रिका शर्मा ने अपने फेसबुक में सुबह दस बजे से 11 के बीच अभद्र टिप्पणी किया इसे 28 लोगों ने लाइक कर नो कमेंट और एक ने शेयर किया । फेसबुक में पोस्ट की स्क्रीनशॉट की छायाप्रति लेकर संघ के सदस्यों ने इसे भारतीय संविधान का अपमान बताते हुए आपत्ति जताई। एसपी सीडी टंडन से मुलाकात कर मनोज शर्मा के खिलाफ देशद्रोही होने का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई। इस तरह सोशल मीडिया में टिप्पणी करके युवक बुरा फंसा।