Home समस्या नगरीय निकाय चुनाव के कारण कॉलेज-विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षा प्रभावित…

नगरीय निकाय चुनाव के कारण कॉलेज-विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षा प्रभावित…

176
0

नगरीय निकाय चुनाव के कारण कॉलेज-विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा प्रभावित होगी। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में मंथन भी शुरू हो गया है। अधिकारियों की मानें तो दस दिसंबर से परीक्षा प्रारंभ करने संभावित समय सारणी तैयार कर लिया गया था। अब इसमें परिवर्तन करना पड़ेगा। 15 दिन विलंब संभव है। निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू करने के बाद उच्च शिक्षा जगत में हलचल तेज हो गई है। ऑटोनॉमी कॉलेज सहित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध पीजी कॉलेज और अकादमिक शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को झटका लगेगा। परीक्षा विभाग के अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में नामांकन फार्म लेने व जमा करने की प्रक्रिया चलेगी।

जिसके बाद चुनावी प्रचार प्रसार का माहौल रहेगा। 15 से 25 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित करने संभावित समय सारणी भी तैयार हो चुकी थी। अब इसमें बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है। ओवरऑल परीक्षा विभाग को अब नए सीरे से होम वर्क करना पड़ेगा। विलंब होने से परीक्षा परिणाम में भी देरी होगी। जिससे छात्र छात्राओं को काफी नुकसान होगा। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने परीक्षा समय सारणी में अचानक संशोधन किया है। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला को छोड़कर बाकी अध्ययनशाला में संचालित स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की कुछ परीक्षाएं अब बदले हुए समय सारणी के मुताबिक होगा। शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा। परीक्षा भवन एवं परीक्षा का समय यथावत रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here