Home समाज ग्राम पंचायत बरबसपुर के आमाडाड में एन एस पी आर ग्रुप के...

ग्राम पंचायत बरबसपुर के आमाडाड में एन एस पी आर ग्रुप के द्वारा डामर प्लांट स्थापित किया गया है

242
0

नागपुर कोरिया से भगवान सिंह ग्राम बरबसपुर में लगे स्टोन क्रेसर एन एस पी आर एवं नीलम मिश्रा क्रेसर एवं डामर प्लांट का घेराव करते हुये अनिश्चित कालीन परिवहन बन्द करते हुये आंदोलन की सूचना श्री संजय कमरो अतिरिक्त प्रदेशाध्यक्ष गोडवाना गडतन्त्र पार्टी ने कलेक्टर कोरिया एस डी एम मनेन्द्र्गद थाना प्रभारी पोडी को सुचना भेजा है कि दिनान्क 05.10.2018 को घेराव किया जावेगा विदित हो कि ग्राम पंचायत बरबसपुर के आमाडाड में एन एस पी आर ग्रुप के द्वारा डामर प्लांट स्थापित किया गया है जो विधि विरुद्ध है उक्त डामर प्लांट के स्थापना के पुर्व ग्राम पंचायत का फ़र्जी विधि विरुद्ध प्रस्ताव बनाया गया है इसका कभी भी डामर प्लांट स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत का बैठक नहीं किया गया है बिना ग्राम पंचायत के बैठक का फ़र्जी प्रस्ताव बनाया गया है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा की जा रही है यह की डामर प्लांट के संचालक के द्वारा पर्यावरण नियमों का अनदेखा किया जा रहा है और उक्त डामर प्लांट को विधि विरुद्ध तरीके से घनी आबादी रियायसी छेत्र से 50 से 100 मीटर की दूरी पर स्थापित किया जाना मानव जीवन विसंकट में डालने जैसा क्रित्य है जो आपराधिक मामला है तत्काल निश्पक्ष जाच कर डामर प्लांट बन्द कराया जावे यह की ग्राम पंचायत बरबसपुर में नीलम मिश्रा क्रेसर की स्थापना भी विधि विरुद्ध तरीके से किया गया है बिना ग्राम पंचायत के बैठक के प्रस्ताव पास कर क्रेसर स्थापित किया गया है वहीं क्रेसर संचालक के द्वारा विश्वफ़ोटक अधिनियम के विरुद्ध जाकर ब्लास्टिंग् किया जा रहा है जिससे आस पास के घरो उसके छज्जे में लगे खपरैल गिर रहे हैं क्रेसर संचालक लीज की भुमि के अलावा अन्य शासकीय भुमि में गिट्टी का उत्खनन कराया जा रहा है तथा लीज भूमि पर न तो भोतिक सत्यापन कराया गया न हि चिन्हान्कित किया गया है यह की क्रेसर में में पानी फ़ब्बारा का उपयोग नहीं होने से वायु प्रदुसित हो रहा है गर्मी के समय में उक्त धुल लोगों के मकानो एवं कृषि भुमि पर ढक जाता है तथा बौन्द्रिवाल नहीं होंने से धुल के कंड खेतों में पहुच रहा है यह की ग्रामीण रोड ग्राम पंचायत लोहारी की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पुरी तरह टूट चुका है जबकि 10 टन पासिन्ग में 35 40 टन वोलडर क लोडिन्ग चल रहा है जिसे तत्काल बन्द किया जावे अतह उपरोक्त शिकायतो का विधिवत जांच कर क्रेसर संचालन पर रोक लगायी जावे एवं संचालको के ऊपर विस्फ़ोट अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया जावे इस प्रकार श्री संजय कमरो अतिरिक्त प्रदेशाध्यक्ष गोडवाना गडतन्त्र पार्टी ने आंदोलन की सूचना भेजा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here