चुनाव आयोग निष्पक्ष, रूप से मतदान करा पाईगंे………….
छत्तीसगढ़ पुलिस डीजीपी ए.एन. उपाध्याय जो कि पच्चासी बैच के पुलिस आफिसर है। जिसमें चुनाव के मद्दे नजर सबसे वरिष्ठ 83 बैच के आइपीएस श्री गिरधारी नायक ड़ीजी जेल एवं होम गार्ड में इम्पेनल हो गए है। मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर के डीएम अवस्थी संजय पील्ले प्रशासन मुकेश गुप्ता एसीबी पीओ डब्लू डीजी आर के बीज योजना प्रबंधक अभी फिलहाल में ए.एन.उपाध्याय जो कि उनका कार्यकाल चार वर्ष के लगभग हो गया है। पूर्व में छत्तीसगढ़ में डीजी पी अशोक दरबारी, विश्वरंजन ओपी राठौर और राजीव माथुर को यह अवसर मिला है। जब कि नायक तेज-तर्रार एवं अनुभवी आईपीएस में गिनती होती है। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के एसपी, बस्तर के आईजी नक्सल खुफिया चीफ जैसे अहम जानकारी संभाल चुके है। ऐसे अनुभवी व्यक्ति को छत्तीसगढ़ के पुलिस डीजीपी होना चाहिए था। जिससे छत्तीसगढ़ की पुलिस विभाग में लोगों पर दबाव रहें। चुनाव आयोेग छत्तीसगढ़ में डीजीपी पाॅच है। जिसमें चुनाव किसके निर्देशन में कराया जाऐगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजीपी ए.एन.उपाध्याय चुनाव के दौरान छुट्टी पर जा सकते है। तो चुनाव आयोग किसकी देख-रेख में कराये जाए।