Home छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार ने ब्याज दरों के संबंध में जारी कर...

भूपेश बघेल सरकार ने ब्याज दरों के संबंध में जारी कर दिया है आदेश…

213
0

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों Government employees of Chhattisgarh को भविष्य निधि की जमा राशि पर 7.9 फीसद ब्याज दर बनी रहेगी। राज्‍य की भूपेश बघेल सरकार Bhupesh Baghel Government ने एक अक्टूबर से 31 दिसंबर 2019 के लिए ब्याज दरों के संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस आदेश में पिछली तिमाही के लिए तय दर को यथावत रखा गया है। वित्त विभाग के अफसरों से इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भविष्य निधि की ब्याज दरों का हर तीसरे महीने निर्धारण किया जाता है।

बताया जाता है कि जुलाई से सितंबर तक के लिए भविष्य निधि की ब्याज दर 7.9 फीसद तय की गई थी। अब अक्टूबर से दिसंबर के लिए भी भविष्य निधि की ब्याज दर यही बनी रहेगी।यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि इससे पहले ही दोनों तिमाहियों यानी जनवरी से मार्च और अप्रैल से जून में भविष्य निधि पर राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को आठ फीसद की दर से ब्याज दिया जा रहा था। शासकीय कर्मचारी 4 लाख 43 हजार 186, सार्वजनिक उपक्रम के 25 हजार 335, शहरी नगरीय निकायों में 17 हजार 540

ग्रामीण नगरीय निकायों में 60 हजार 920, अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में 5 हजार, बोर्ड व अन्य संस्थाओं में 2 हजार 787 और विश्वविद्यालयों में 3 हजार 800 कर्मचारी वर्तमान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here