नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह खुशखबरी है। साल 2019 में हुए खराब इंक्रीमेंट और मंदी जैसी स्थितियों के बाद आने वाले साल में आपको ग्रोथ का अच्छा मौका मिल सकता है। एनर्जी सेक्टर को ग्रोथ के मामले में अच्छी खबर मिल सकती है। विलिस टॉवर्स वॉटसन ने कहा कि 22 फीसद कंपनियां कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकती हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 29 फीसद कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई थी। वहीं, साल 2018 में कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या में 37 फीसद की बढ़ोतरी की थी। लिहाजा कंपनियां नई भर्तियों की प्रक्रिया को भी धीमा कर सकती हैं। मगर, वेतन वृद्धि की बात करें, तो इस साल कर्मचारियों को फायदा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि साल 2020 में एक्जीक्यूटिव स्तर के अधिकारियों के वेतन में 10.1 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि पिछले साल यानी 2019 में 9.6 फीसद का ही इजाफा हुआ था। यह सर्वे एशिया प्रशांत के 20 बाजारों की 1,128 कंपनियों पर किया गया था। सर्वे में 337 भारतीय कंपनियों को भी शामिल किया गया था। इसमें अनुमान लगाया गया है कि अगले साल इंडोनेशिया में 8 फीसद, श्रीलंका में 7.8 फीसद, चीन में 6.5 फीसद, फिलीपींस में 6 फीसद और हांगकांग व सिंगापुर में चार-चार फीसद इंक्रीमेंट हो सकता है। सर्वे में कहा गया है कि एनर्जी सेक्टर के अलावा, फाइनेंशियल सर्विस और कन्जूमर प्रोडक्ट्स सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ मिल सकती है। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑटोमोबाइल, ऑटो एंसिलरी और इंजीनियरिंग क्षेत्र में हायरिंग एक्टिविटी में कमी आई है। कार कंपनियों को लगातार अपने प्लांट में काम बंद रखना पड़ा है या उत्पादन में कमी करनी पड़ी है। वहीं, हाई-टेक सेक्टर्स, शेयर्ड सर्विस आउटसोर्सिंग, फार्मास्यूटिकल्स, एनर्जी, रिटेल और केमिकल्स सेक्टर स्थिर है।