Home कोरिया कोरिया/CG : निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्लेसमेंट कैंप 5 मार्च...

कोरिया/CG : निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्लेसमेंट कैंप 5 मार्च को………….

9
0

कोरिया :   शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरिया द्वारा 5 मार्च 2025 (बुधवार) को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 319 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
प्लेसमेंट कैंप में सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड, एसआईएस इंडिया लिमिटेड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। कंपनियों द्वारा सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर, ब्रांच मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, ईडीओ, एफसीओ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 5 मार्च 2025 को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे अपनी योग्यता के अनुसार निजी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here