Home शिक्षा स्टूडेंट अब देर रात तक मोबाइल पर ही कर रहे हैं पढ़ाई…

स्टूडेंट अब देर रात तक मोबाइल पर ही कर रहे हैं पढ़ाई…

174
0

ठंडी में धूप में निकलकर पढ़ाई करना, तड़के बिस्तर पर रटना और शाम को रजाई ओढ़कर पढ़ने बैठना यह दृश्य अब कम देखने को मिलता है। बदलते परिवेश में स्टूडेंट भी हाईटेक हो गए हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले खासकर सीबीएसई स्टूडेंट अब देर रात तक मोबाइल पर ही पढ़ाई कर रहे हैं। वाट्सएप ग्रुप, मैसेंजर, यू ट्यब और वीडियो कॉलिंग के जरिए सवाल हल कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि कई शिक्षक भी इसमें बधाों की पूरी हेल्प कर रहे हैं। सोशल मीडिया का एक ओर दुरुपयोग हो रहा है तो दूसरी ओर उसका एक सकारात्मक पहलु भी दिख रहा है। यही वजह है कि सीबीएसई ने पढ़ाई को आसान करने एप और पोर्टल पर कई किताब और एक्सपर्ट की टीम को लगाया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण के बाद अब सदस्यों के आरक्षण को लेकर जिले की राजनीति गरमाने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीति करने वाले सत्ता व विपक्षी दल के नेताओं की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। आरक्षण के साथ ही उनकी राजनीति भी तय होगी। जाति वर्ग के अनुरूप आरक्षण हुआ तो राजनीति चमकेगी अन्यथा किसी दूसरे के भरोसे पांच साल राजनीति करनी पड़ेगी। 20 नवंबर को जिला भाजपाध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए प्रदेश कार्यालय ने कैलेंडर जारी कर दिया है। जिलाध्यक्ष के चुनाव से पहले जिला भाजपा कार्यालय में जिला कोर ग्रुप की बैठक होगी। बैठक में दिग्गजों के बीच आपसी रायशुमारी होगी। रायशुमारी से जो नाम तय होगा उसकी घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव महज औपचारिकता ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here