Home अपराध विशाखापट्टनम पैसेंजर से रायपुर आ रही क्रिकेट की टीम के साथ पिस्तौल...

विशाखापट्टनम पैसेंजर से रायपुर आ रही क्रिकेट की टीम के साथ पिस्तौल के दम पर लूट…

295
0

रायपुर। महासमुंद से क्रिकेट खेल कर विशाखापट्टनम पैसेंजर से रायपुर आ रही टीम के साथ पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात हुई। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने खिलाड़ियों पर चाकू और लाठियों से भी वार किया। यह घटना सोमवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है। घायल खिलाड़ी स्कूली छात्र हैं जो एक क्रिकेट मैच खेलकर महासमुंद से ट्रेन से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर शहर में आउटर पर खड़ी ट्रेन पर बदमाशों ने हमला किया और इस लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। सभी घायल खिलाड़ियों को रायपुर पहुंचने पर इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल लाया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है।

उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। पीड़ित खिलाड़ियों ने बताया कि रायपुर स्टेशन के कुछ दूर खमतराई के पास जब ट्रेन आउटर में खड़ी हुई तभी आठ-दस लोगों का गुट ट्रेन में सवार हुआ। कुछ के हाथ में कट्टा नुमा बंदूक थी, वहीं कुछ लोगों ने चाकू और लाठी रखी हुई थी। आरोपियों ने खिलाड़ियों से मारपीट शुरू की और अचानक से दो लड़कों पर चाकू से वार कर दिया। वही एक युवक की छाती पर बंदूक टिका कर तीन लोगों से मोबाइल छीन लिए। बोगी में चीख-पुकार मचने पर आरोपित घबराए और ट्रेन के चलते ही उतर कर भाग गए। चौंकाने वाली बात रही कि कोई भी सहयात्री खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे नहीं आया। स्टेशन पर पहुंच कर डरे हुए खिलाड़ियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात तक कुछ हासिल नहीं हुआ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट टीम में ज्यादातर बधो भिलाई के हैं, जो महासमुंद से क्रिकेट खेल कर रायपुर होते हुए वापस भिलाई लौट रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here