Home खेल ब्लॉक स्तरीय खेल कार्यक्रम….

ब्लॉक स्तरीय खेल कार्यक्रम….

207
0

~ नेहरू युवा केंद्र दमोह~🎗
⛳ सब खेलो~सब जीतों⛳
〰〰〰〰〰〰〰〰
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र दमोह के तत्वाधान में युवाओ के अंदर छुपी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दमोह जिले में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं

इसी क्रम मे दिनांक 15/11/19,शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तेन्दूखेड़ा के परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रभारी एवं स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के अध्यक्ष शुभम जैन ने बताया कि- 13-29 आयु के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिसमें खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में 100 मीटर,200 मीटर दौड़,गोला फेंक,बालिका वर्ग में खो-खो एवं बालक वर्ग में व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना,माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद क़े चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

खेल प्रतियोगता में मुख्य अतिथि के रूप में तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ठाकुर,नगर पालिका सीएमओ नीतू सिंह,सौरभ श्रीवास्तव(जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र दमोह) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.परम् सिंह(सांसद प्रतिनिधि),दीपक कटारे(अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शास महाविद्यालय),विवेक जैन जैन(वरिष्ट समाजसेवी),पी.पी.ठाकुर(बीईओ) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रघुराज राजपूत एवं अतिथिजनो का स्वागतगीत एवं आभार प्रदर्शन निकिता पाण्डेय (एनवाईसी तेन्दूखेड़ा) द्वारा व्यक्तत किया गया।

इस अवसर पर शास.कन्या.उ.मा.वि. के प्राचार्य एस.के.अग्रवाल,पतलौनी शास. हाई स्कूल के प्राचार्य के.एल.चौकसे,शास.मॉडल स्कूल तेन्दूखेड़ा के प्राचार्य स्वदेश नेमा,अंकित सोनी(सांसद प्रतिनिधि) सहित विभिन्न विद्यालयो के प्राचार्यो एवं शिक्षक स्टॉफ सहित प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सभी अतिथि जनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय लिया गया एवं थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ठाकुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बालिकाओ की 100 मीटर दौड़ से कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
निर्णायक के रूप में खेल प्रशिक्षक शिक्षक एच.एस.धुर्वे, अनूप सिंह ठाकुर(आजाद कराटे एकेडेमी तेन्दूखेड़ा),सुनील खरे,अरबाज खान,दिलीप सिंह,गौरी शोयब पठान,मोनू दीक्षित की मुख्य भूमिका रही।

कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी,शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया एवं सभी अतिथिजनो एवं खेल प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुये खो-खो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मन्दिर की टीम विजेता एवं शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम उपविजेता रही।
इस अवसर पर बालक वर्ग में व्हालीबॉल प्रतियोगिता में शांतिक्लब हिनौती की टीम विजेता एवं अमन यंग क्लब तेजगढ़ की टीम उपविजेता रही,जिन्हें शील्ड, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया।
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रियंका विश्वकर्मा,द्वतीय स्थान रानू पाल एवं तृतीय स्थान सपना लोधी एवं 200 मी दौड़ में खुश्बू बी प्रथम,प्रियंका विश्वकर्मा द्वतीय और तृतीय स्थान मोहिनी लोधी ने प्राप्त किया।

गोल फ़ेक बालिका वर्ग में शिवानी बेन प्रथम,प्रियंका विश्वकर्मा द्वतीय,साक्षी विश्वकर्मा तृतीय रही।

वहीं 100 मी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान रोहित सिंह लोधी,दूसरा स्थान रामप्रकाश यादव एवं तीसरा स्थान मेघराज सिंह लोधी और 200 मीटर दौड़ में प्रथम रोहित सिंह लोधी,दूसरा स्थान राहुल बेन,तीसरा स्थान रोहित,प्रिंस गौड़ और गोला फेंक में क्रमशः प्रथम,द्वतीय एवं तृतीय ऋषभ विश्वकर्मा,अनिल ठाकुर एवं रोहित यादव ने प्राप्त किया।

सभी खिलाडियो ने खेल भावना का परिचय दिया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में सत्येंद्र बगवार,देवकीनंदन ठाकुर,अभिषेक यादव,श्रेयांस विश्वकर्मा सहित सभी छात्र-छात्राओ का पूरा सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here