Home चोरी दिन दहाड़े लुटेरों ने की 26 लाख रुपयों की चोरी…

दिन दहाड़े लुटेरों ने की 26 लाख रुपयों की चोरी…

272
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्टील के व्यापारी से दिन दहाड़े लुटेरों ने 26 लाख रुपयों की लूट का अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि व्यापरी रुपया लेकर उसे बैंक में जमा करने जा रहा था, इसी दौरान दो लोग वहां आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनसे रुपये ले लिए और कहा कि थाने में आकर इसका हिसाब दें। इसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए। व्यापारी ने कुछ देर बाद थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। इसके बाद थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर बताए गए हुलिए के आधार पर उनकी पतासाजी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के कुशालपुर इलाके में नंदन टीएमटी ग्रुप के संचालक से लूट की बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि व्यापारी बड़ी रकम लेकर जा रहे थे, ठीक उस दौरान दो लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। एक तरफ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा कर रहे थे, वही दूसरी तरफ चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। नाकेबंदी भी की गई। आउटर एरिया में पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही। सरेराह हुई लूट की इस घटना के बाद गृहमंत्री का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच के भंग होने का जबरदस्त प्रचार हुआ है इसके बावजूद आरोपित क्राइम ब्रांच के नाम से धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगाई जा सकती। किसके दिमाग मे क्या घूम रहा यह नहीं कहा जा सकता, इसलिए लोगों को खुद भी सतर्क रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here