बलरामपुर जिले के सनावल क्षेत्र में रामानुजगंज एस डी एम अजय लकड़ा और खाद्य अधिकारी व उनके टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई में अवैध रूप से 4 पिकअप में लदा हुआ धान जब्त किया गया। जिसमें 2 पिकअप में 60 -60 बोरा और एक पिकअप में 56 बोरा और 1 में 48 बोरा धान पकड़ कर कार्यवाही की गयी। जब्त पिकअप नंबर UP 64 – AT 7022 ,UP 64 H 6389 , UP 64T 0950,UP64 AT 0923 में लदा हुआ धान उत्तर प्रदेश के बॉर्डर झारा,त्रिशूली के पास पकड़ा गया। ड्राईवर से पूछने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नही देने पर पिकअप को सनावल थाना में रखा गया है ।
गोयल राईस मिल सनावल में भी 2400 क्विंटल धान,2700 बोरा वरदाना और 15 बोरा चावल अवैध रूप से पकड़ा गया । राईस मिल के संचालक द्वारा जब्त किया गया धान वरदाना,और चावल का कोई भी बिल प्रस्तुत नही किया गया । इसके बाद सनावल किराना दुकान में छापेमारी के दौरान 450 लीटर डीजल भी पकड़ कर खाद्य अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उत्तर प्रदेश से आ रहे एक ट्रक में लदा हुआ ईट भी पकड़ा गया, बिना परिवहन पास के उत्तर प्रदेश से ईंट छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था । ट्रक को जब्त करके उसपर भी कार्यवाही किया गया है।