साईकिल चलाकर गोंदिया से पहुंचेंगे जम्मू कश्मीर.
नरसिंहपुर। गोंदिया महाराष्ट्र से पर्यावरण संरक्षण और शांति भाईचारा बढ़ाने का संदेश लेकर निकले साइकिल यात्रियों के दल का छिंदवाड़ा बाईपास पर अनंत नरसिंह संस्थान नरसिंहपुर के द्वारा नरसिंहपुर आगमन के दौरान सत्कार किया गया और शहनाई गार्डन में साइकिल यात्रा के उद्देश्यों और विषयों पर परिचर्चा की गई। अटारी वाघा बॉर्डर जम्मू कश्मीर तक के लिए साइकिल संदेश यात्रा निकाल रहे यात्रियों में भारत चंद्रबघेले 38 वर्ष और अशोक मेश्राम 60 वर्ष ने बताया कि बिगड़ते पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताने और राष्ट्र में आपसी विश्वास सहमति अमन शांति सद्भाव सांप्रदायिक सौहार्द्र का वातावरण बढ़ाने और पैदा करने के उद्देश्य से उन्होंने साइकिल यात्रा पर निकलने का निर्णय लिया है। अनंत नरसिंह संस्थान की ओर से अध्यक्ष डॉ अनंत दुबे, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र दुबे, हरिओम साहू, सुनील जैन और उपस्थित अन्य नागरिकों की मौजूदगी में समान नागरिक कानून जनसंख्या नियंत्रण नीति समता योग्यता आधारित भारत बनाने की बात कही गई।