……….कोरिया प्रशासन ने समूह को दूध डेयरी का भार सौंपा।……………
कोरिया जिला बैकुण्ठपुर में जिला कलेक्टर द्वारा दूध डेयरी खोला गया है जिसमें पूर्व में पशुचिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा डेयरी को बड़े सुचारू रूप से डेयरी के जानवरों को अच्छे ढंग से खाना खिलाया जा रहा था। और साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा था और दूध भी नगरवासियों को शु़द्ध दूध मिलता था।
जब से कलेक्टर महोदय द्वारा समूह को डेयरी दे दिये है तब से गायों को बीमारी पकड़ ली है और गायों की हालत बीगड़ती जा रही है। जिससे कई गाय मरने की स्थिति में आ गई है। समूह के द्वारा न तो गाय को समय पर खाना मिलता है और न ही समय पर उन्हें धोया जाता है । जिससे नगवासियों को शुद्ध दूध मिलने से वंचित है नगवासियों द्वारा बताया जाता है की दूध में आधा से ज्यादा पानी मिलाकर बेचा जा रहा है। जिससे कोरिया प्रशासन को ऐसे समूहों पर कार्यवाही कर समूह को समाप्त किया जाऐं।