जिला कोरिया. बैकुण्ठपुर की नयी जिला खनिज अधिकारी त्रिवेणी देवांगन के द्वारा रेता, गिट्टी एवं मुरूम अवैध ढंग से वसूल किये जा रहे हैं। उनका कहना है कि मैं विधायक और मंत्रियों के देख-रेख में काम कर रही हूं। उनके द्वारा ब्लाकों से ट्रैक्टर व ट्रक के माध्यम से अवैध खनन किये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वाहन से 500 रूपया गाड़ी के हिसाब से वसूल किया जा रहा है। बैकुण्ठपुर विधायक ने 15-20 अवैध रेत खनन पकड़वाने में प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान किया है। जिसमें कुछ ट्रैक्टर कांग्रेसियों के थे और कुछ ट्रैक्टर बी.जे.पी. वालों के थे। कुछ लोगों के द्वारा कहा जाता है कि बैकुण्ठपुर के विधायक ने कांग्रेसियों के ट्रैक्टर पकड़वा दिये। यह भी चर्चा है कि कुछ कांग्रेसी क्रोधित हो चुके हैं।
समझने वाली बात यह है कि जिले में सत्ताधारी ही गलत काम करेंगे तो आम जनता क्या करेगीे? तीनों विधानसभा में विधायकों के अपराधिक किस्म के लोग ही फल-फूल रहे हैं। विधायकों द्वारा पैसा वसूलने के लिए एजेंटों की नियुक्ति कर दी गई है। विधायक का कहना है कि छोटे-बड़े पत्रकारों को अलग रखा जाए। जिससे वे मुंह ना खोल सकें. विधायकों की सोंच इस प्रकार की होगी तो जिले में या ब्लाकों में अवैध कारोबार फलते-फूलते ही रहेंगे। आम जनता के ऊपर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। विधायक का अभी 4 साल का समय बचा हुआ है। अपने हितैसियों के गलत ढंग से काम कराए जा रहे हैं। सोशल मीडिया एवं पोर्टल वालों के आज के युग में जोरों-शोरों से दुकान चल रहे हैं। जितने भी असामाजिक तत्व देखने को मिलेंगे वे सभी मीडिया के संरक्षण में ही फल-फूल रहे हैं।