जेएसपीएल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, जीविकोपार्जन, खेल, कला व संस्कृति के विकास मे प्रयासरत है। जेएसपीएल फाउंडेशन बालिकाओं के शिक्षा व उत्तम स्वास्थ्य तथा कौशल विकास हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में चक्रधर बाल सदन में निवासरत कौशल व दक्षता में निपूर्ण करने हेतु परिर्वतन परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत बालिकाओं को कथक नृत्य, भाव संगीत, आर्ट एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में बाल सदन की बालिकाओं के विशेष अनुरोध पर 6 माह का सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ श्रीमती स्वपना चक्रवर्ती अध्यक्षा, प्रेरणा महिला मण्डल जेपीएल तमनार व सांस्कृतिक समन्वयक ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्ययक्ष, सीएसआर, राजेश रावत प्रबंधक सीएसआर, जेपीएल तमनार, उग्रसेन पटेल, नृत्य प्रशिक्षिका श्रीमती सोमा दास, ममता धूर्वे, देवेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती सोनाली आशुतकर, नीतु सारस्वत सीएसआर जे पी एल तमनार, तथा चक्रधर बाल सदन के समस्त स्टाफ व उन्नायक सेवा समिति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती स्वपना चक्रवर्ती ने अपने मुख्य आतित्थ्य सम्बोधन में कहा कि बालिकाओं से ही देधा का सम्पूर्ण विकास संभव है, यदि बालिका आगे बढ़ेगी तो परिवार व समाज तथा देश आगे बढ़ेगा, अतः बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाना आवश्यक है, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इस अवसर पर बालिकाओं ने भाव संगीत व कथक नृत्य का प्रदर्शन किया और श्रीमती स्वप्ना चक्रवर्ती ने उन्हे तथा प्रशिक्षकों को भी मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान राजेश रावत ने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के विकास हेतु संचालित कार्यक्रमों में बालिकाओं की भूमिका व उनकी सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सोनाली आषुतकर, उन्नायक सेवा समिति ने किया।