The Kapil Sharma Show. कुछ एक्टर्स के बिना अधूरा है और उनमें से एक है सुमोना चक्रवर्ती। कॉमेडी शो में कपिल शर्मा की पड़ोसी ‘भूरी’ का किरदार निभा रही सुमोना ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से दिल जीता है। लोगों को हंसाने वाली सुमोना खुद को रिलेक्स करने का समय भी निकाल लेती हैं। एक्ट्रेस फिलहाल गोवा में छुट्टियां मना रही है औप उन्हें स्विमिंग पूल में अपनी एक सहेलीका बर्थ डे मनाते हुए देखा गया।
सेलिब्रेशन की झलक देते हुए सुमोना ने कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह स्विमिंग पूल के अंदर बर्थ डे गर्ल को गले लगाते हुए नजर आ रही है। उन्होंने रेड स्विमसूट पहना है और एक बड़ी सी स्माइल दे रही है। एक अन्य तस्वीर में सुमोना एक और लड़की के साथ है और दोनों बर्थ डे गर्ल को गालों पर किस कर रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि ये लड़कियों पूल में हॉट लग रही हैं।