मुंबई. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ को लेकर हाल ही में खबर आई कि यह शो पांच हफ़्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया हैं और यह भी चर्चा होने लगी कि सलमान अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे तथा उनकी जगह फराह खान इसे होस्ट करेंगी। जब भास्कर ने इन दोनों ही खबरों की सच्चाई पता करने बॉलीवुड के गलियारे खंगाले तो यह कोरी अफवाहें साबित हुईं। फराह ने तो अपने इस शो से जुड़ने की बात को खुद ही सिरे से खारिज कर दिया वहीं सलमान के इस शो से हटने की बात को इस शो से करीबी से जुड़े सूत्रों ने गलत बताया है।
जानकारी के अनुसार सलमान इस शो को बीच में नहीं छोड़ेंगे, क्योंंकि इस सीजन को एक्सटेंड करने का फैसला लेने से पहले शो के मेकर्स ने सलमान खान की उपलब्धता जांच ली थी। सलमान ने भी एक्सटेंडेड एपिसोड्स को होस्ट करने के लिए साफ़ तौर पर इंकार नहीं किया हैं। फ़िलहाल मेकर्स और सलमान के बीच बातचीत चल रही हैं। शो के मेकर्स उनकी फीस में भी बढ़ोत्तरी करने के लिए भी तैयार हैं।