Home समस्या चर्म रोग की जगह मरीज को लगा दिया एंटी रैबीज का इंजेक्शन…

चर्म रोग की जगह मरीज को लगा दिया एंटी रैबीज का इंजेक्शन…

424
0

जबलपुर। चर्म रोग का इलाज कराने के लिए मैहर से जबलपुर आई महिला को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद महिला लड़खड़ाकर फर्श पर गिर पड़ी। घटना जिला अस्पताल विक्टोरिया में मंगलवार दोपहर की है। चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई इस घटना के बाद स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर दोषारोपण किया। महिला को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। स्वजन ने कहा कि वे उच्च स्तर पर घटना की शिकायत कर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

अमदरा के तिघरा गांव मैहर निवासी राधा बाई (36) पति पीयूष पाण्डेय लंबे समय से चर्म रोग से पीड़ित है। राधा के चेहरे पर जगह-जगह काले निशान बन गए हैं। मैहर में कई चिकित्सकों से उपचार कराने के बाद राहत नहीं मिली तो स्वजन राधा को लेकर मंगलवार सुबह विक्टोरिया पहुंचे। पंजीयन कराने के बाद महिला को ओपीडी कक्ष क्रमांक-3 में भेजा गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने ओपीडी क्रमांक-1 में जाकर उपचार कराने की सलाह दी। स्वजन राधा को लेकर वहां पहुंचे तो कक्ष क्रमांक-20 में जाने का रास्ता दिखा दिया गया।

स्वजन ने राधा को ओपीडी कक्ष क्रमांक-20 के बाहर लगी मरीजों की कतार में खड़ा कर दिया। कक्ष में पहुंचते ही राधा को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। महिला ने बताया कि रैबीज का इंजेक्शन लगाने के बाद महिला कर्मचारी ने पूछा कि कुत्ते ने कहां काटा है, घाव दिखाओ। राधा ने बताया कि उसे कुत्ते ने नहीं काटा है बल्कि चर्म रोग का इलाज कराने आई है। जिसके बाद कर्मचारी उसे फटकारने लगे कि जब कुत्ते ने नहीं काटा तो एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने क्यों पहुंच गई। तब तक राधा लड़खड़ाकर वहीं फर्श पर गिर पड़ी।

इस मामले में विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि राधा बाई का ब्लड प्रेशर (210/130) बढ़ा था जिसके चलते उसे चक्कर आ गया था। मेडिसिन ओपीडी के चिकित्सक ने राधा का परीक्षण कर ब्लड प्रेशर की दवा लेने की सलाह दी थी। संभवतः स्वजन मेडिसिन काउंटर न पहुंचकर इंजेक्शन रूम तक पहुंच गए और इसी बीच राधा बाई को चक्कर आ गया। उन्होंने कहा कि राधा बाई को रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया अथवा नहीं इसकी जांच कराई जा रही है। शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार दोपहर आवारा श्वान ने एक मूक-बधिर मजदूर को काटकर जख्मी कर दिया। मजदूर को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के संबंध में त्रिपुरी चौक निवासी सोनू साहू ने बताया कि मूक-बधित अनिल पंडित (30) त्रिपुरी चौक में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार दोपहर वह कहीं जा रहा था। त्रिपुरी चौक पर आवारा श्वान उस पर टूट पड़ा। श्वान के काटने से घायल अनिल को उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां से विक्टोरिया जाने की सलाह दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here