ग्रामीण खेल प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण कोरिया के द्वारा स्व के पी सिंह स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर 2019 को माननीय विधायक बैकुंठपुर श्रीमती अम्बिका सिंह देव के द्वारा शुभारंभ किया गया।शुभारंभ कार्यक्रम में पंजीकृत 44 टीमो ने शामिल होकर मार्च पास्ट किया,सभी टीमें अपने नेम प्लेट,झंडे एवं परिधान के साथ रैली में भी शामिल होकर खेल के प्रति वातावरण निर्माण का सफल प्रयास किए।
प्रतियोगिता में प्रति दिवस एक पहुना के रूप में गणमान्य नागरिक को शामिल किया गया जिनके द्वारा हैलमेट धारकों को प्रति दिन सम्मानित किया गया,प्रति दिन 3 खेल खेले गए खेलो की शुरूआत राष्ट्रगान से किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 2 नवम्बर को आयोजित किया गया जिसमें पहुना के रूप में स्वयं जिला प्रमुख कलेक्टर कोरिया स्वयं शामिल हुए व खेल का आनंद लिए उनके द्वारा भी हैलमेट धारकों का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता का फायनल 3 नवम्बर को हुआ जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया।फायनल मैच माननीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह देव जी के मुख्य आतिथ्य में सम्प्पन हुआ जिसकी अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, नज़ीर अज़हर,योगेश शुक्ला,प्रदीप गुप्ता,वेदांती तिवारी, यू एस शुक्ला, श्रीप्रकाश जायसवाल राकेश जायसवाल,चिरमिरी से शिवांश जैन भूपेंद्र सिंह, अजय सिंह,प्रवीर भट्टाचार्य,आशीष यादव,मनोज दुबे, आशीष डबरे, डॉ विराजी शालू सिंह,आदि रहे,कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रतिवेदन खेल अधिकारी ने दिया,कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश गुप्ता एवं सुनील शर्मा ने किया,स्वागत गीत डिम्मी गुप्ता ने प्रस्तुत किया।फायनल मैच चरचा एवं सिटी क्लब बैकुंठपुर के मध्य खेला गया जिसमें चरचा की टीम 1 गोल से सिटी क्लब बैकुंठपुर को पराजित कर चेम्पियन बनी।विजेता टीम को 31 हज़ार नगद ट्राफी व परिधान तथा उपविजेता टीम को 21हज़ार नगद ट्राफी व परिधान विभाग की ओर से प्रदान किया गया।
सभी टीमो के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह जी के द्वारा परिधान का वितरण किया गया।बेटी बचाओ-बेटी पढाओ-बेटी खिलाओ के अंतर्गत बालिकाओं का भी प्रतीकात्मक फुटबाल मैच आयोजित किया गया जिसमें सलका बालिका टीम ने चरचा की बालिका टीम को ट्राइब्रेकर में पराजित किया बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप ड्रेस व टॉफी प्रदान किया गया।आयोजन को सफल बनाने में विजय देवांगन,रामदास,नागेंद्र राजवाड़े व सिटी क्लब के सभी खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।