Home अंधविश्वास सर्पदंश और लकवा के मरीजो का झाड़फूंक से इलाज…

सर्पदंश और लकवा के मरीजो का झाड़फूंक से इलाज…

263
0

छत्तीसगढ़. सूरजपुर जिले में अंधविश्वास और आस्था का वास्ता कोई नई बात नहीं है, जहां हर दस ग्राम पंचायत के बाद एक झाड़फूंक करने वाला बाबा आपको आसानी से नजर आ जाएगा और उस पर विश्वास करने वाले ग्रामिण भी. सूरजपुर में कुछ ऐसे बाबा भी हैं, जो सर्पदंश और लकवा के मरीजो को झाड़फूंक से इलाज कर ठीक करने का दावा करते हैं. इतना ही नहीं रोजाना उनके पास सर्पदंश और लकवा के मरीजों की भीड़ भी लगी रहती है.

ढोंगी बाबाओं की देश मे कोई कमी नहीं है, लेकिन खतरनाक इलाज को झाड़फूंक से ठीक करने वाले बाबा तो सूरजपुर के ग्रामीण अंचलों में अपने पैर पसारे बैठे हैं. कच्ची शराब की बोतल रखकर और थाली चीपकाकर सर्पदंश और लकवा के मरीज का इलाज का दावा किया जा जाता है. ऐसा ही झाड़फूंक करने वाले नरेन्द्र का दावा कि उनके इलाज से सर्पदंश और लकवा के मरीज ठिक हो जाते हैं.

मरीज भी मानते हैं बात
सूरजपुर के विकासखंड भैयाथान और ओडगी में इन बाबाओं का जाल फैला हुआ है. यहां इलाज कराने पहुंचने वाले ग्रामिण भी पूरी तरह से बाबा से आश्वस्त हैं. मरीज के परिजन जुगेश्वर व डीएस पांडेय का कहना है कि यहां इलाज से उनके यहां के मरीजों की बीमारी ठीक हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here