जिला कोरिया. जिला कोरिया की शासकीय संपत्ति एवं विद्यालय को स्कूल समिति द्वारा शादी-ब्याह हेतु देने का अधिकार नहीं है। क्योंकि शिक्षा विभाग के अर्द्धनिष्ट शिक्षा को बेचा नहीं जा सकता। पूर्व से रामानुज हाई स्कूल के ग्रांउड को किसके आदेश व निर्देश पर दिया जाता रहा है? राज्य शासन का शख्त निर्देश है कि शासकीय जमीन व शासकीय भवन को किसी को भी ऐसे ना दिया जाए। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी दूसरा निर्देश जारी कर दिया है उसके बावजूद स्कूल व्यवस्थापक के द्वारा चंद पैसों के लालच में खेल मैदान को नुकसान पहुंनाया जा रहा है। प्रशासन की मौन स्वीकृति की वजह से वहां के स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। निजि व्यक्तियों के उपयोग के द्वारा मैदान में कई प्रकार की गंदगी हो जाती है और इस कारण वहां गंदगी बनी रहती है जिससे स्थानीय लोगों को वहां घूमने, बच्चों व खेलप्रेमियों को मैदान में खेलने में परेशानी होती है।
हमारे समाचार के माध्यम से स्थानीय लोगों एवं खिलाड़ियों की भावनाओं को व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील है कि इस प्रकार की जनप्रतिनिधियों पर तत्काल रोक लगायी जाए और खेल मैदान को साफ-सुथरा रखा जाए एवं जो भी व्यवस्थापक इस प्रकार का कार्य करते हैं उन पर कार्यवाही की जाए, हम इसकी जांच की मांग करते हैं। इसमें संपत्ति देने पर अर्थदंड और सजा का भी प्रावधान रहेगा।