Home अपराध लखनऊ. पत्नी की हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला…

लखनऊ. पत्नी की हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला…

266
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दलहा देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति को बुधवार को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला था। मृतक की पहचान 40 वर्षीय नसीर कुरैशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी अफसरी (35) की कुल्हाड़ी से हत्या कर भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान लाठी डंडे और लोहे की छड़ लिए कम से कम छह लोगों ने उस पर हमला किया था। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी होने की बात से ही इनकार कर दिया था मगर, अब इस वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांच लोगों की पहचान कर ली है और उनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर) श्रीपाल यादव ने कहा कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नसीर पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था। जब वह भागने की कोशिश कर रहा था, तो ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया गया। ग्रामीणों ने उस पर पथराव किया और उसके साथ मारपीट भी की, जिसकी वजह से नसीर ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कल किसी ने भी किसी वीडियो का उल्लेख नहीं किया था, लेकिन आज हमें इसके बारे में जानकारी मिली थी और हम वीडियो की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वीडियो में एक शख्स धूल भरी सड़क पर मुंह के बल पड़ा हुआ दिख रहा है। माना जा रहा है कि वह नसीर था और कम से कम छह लोग उसे बेरहमी से पीट रहे थे। वीडियो में एक जगह पर हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति लाठी से पांच बार तेजी से वार करते हुए दिखता है। इसके बाद वीडियो घूमता है और जमीन पर पड़े उस शख्स के आस-पास और छतों पर खड़े लोगों की भीड़ दिखती है।

वीडियो के अंत में पीली शर्ट पहने एक आदमी बीच में आता है और वह जमीन पर बेजान पड़े आदमी के साथ ही भीड़ की सेल्फी व वीडियो लेते हुए दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि नसीर कुरैशी ने कथित तौर पर किसी मुद्दे पर बहस होने के बाद अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पीड़िता की मां और बहन ने उसे हमले से बचाने की कोशिश की थी और वे भी इस हमले में जख्मी हो गई थीं। उनके शोर मचाने पर ही ग्रामीणों को वारदात का पता चला था। इसके बाद ग्रामीणों ने नसीर को पकड़ लिआ और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर घटना की रिकॉर्डिंग कर ली थी। नसीर और उसकी पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here