चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi आने वाली 5 नवंबर को कईं सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं और इनमें इसकी स्मार्ट टीवी रेंज की नई सीरीज Mi TV 5 भी शामिल है। उम्मीद है कि कंपनी एक से ज्यादा Mi 5 टीवी लॉन्च कर सकती है। इस इवेंट के पहले कंपनी ने इस सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी साझा की हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह टीवी 12nm T972 चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ आएंगे। यह 12nm T972 chipset 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है। 12nm T972 chipset को इसकी पिछली जनरेशन के चिपसेट से 63 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल माना जाता है।
इस हफ्ते के शुरुआत में ही कंपनी ने साफ कर दिया था कि Mi TV 5 सीरीज 4K QLED पैनल के साथ आएगी। शओमी का यह पहला टीवी होगा जो इस पैनल के साथ लॉन्च होगा। इसके लॉन्च होने के पहले कंपनी ने यह भी बता दिया है यह सैमसंग के क्वांटम डॉट पैनल वाले होंदे जो NTSC 108 परसेंट वाइड कलर गेमट देते हैं। इसका साफ मतलब है कि नई सीरीज के स्मार्ट टीवी पहले से बेहतर होंगे और मल्टीमीडिया अनुभव देंगे।
लॉन्च से पहले कंपनी ने Mi TV 5 सीरीज का एक टीजर भी जारी किया है जो लॉन्च होने वाले नए स्मार्ट टीवी का साइड व्यू दिखाता है। इसे देखकर यह भी साफ हो जाता है कि संभवतः यह Mi द्वारा लॉन्च किया गया अब तक का सबसे स्लिम टीवी होगा। Mi TV 5 में साइड में Designed by Xiaomi भी लिखा नजर आता है।टीजर में जो बैजल्स नजर आ रहे हैं वो काफी पतले हैं और काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं। इसे देखकर यह भी माना जा रहा है कि यह प्रीमियम टीवी होगा और संभवतः OnePlus टीवी को टक्कर देगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने अफोर्डेबल टीवी ही पेश किए हैं और ऐसे में यह देखने मजेदार होगा कि नई सीरीज के टीवी कैसे हैं।