Home अपराध लालच द्वारा दंपति ने 35 लोगों से ठगे एक करोड़

लालच द्वारा दंपति ने 35 लोगों से ठगे एक करोड़

168
0

साहिबाबाद। खोड़ा की आजाद विहार कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति द्वारा कॉलोनी के करीब 35 लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। 35 पीड़ितों ने मामले की शिकायत खोड़ा थाने में की है। आरोपी दंपति ठगी के बाद से फरार है।
आजाद विहार में रहने वाले एक दंपति कॉलोनी के लोगों को बहला-फुसलाकर कमेटी डालते थे। हरिनाथ मिश्रा ने बताया कि दंपति पिछले कुछ साल से लोगों को कमेटी डलवा रहे थे। 20 माह की कमेटी में पहले माह 1500 रुपये, दूसरे माह 1,550 रुपये और 18 माह तक 50-50 रुपये बढ़ाकर किस्त जमा कराता था। 19वें माह में 2450 और 20वें माह में 25 सौ रुपये जमा कराता था। इसके बाद 50 हजार रुपये देता था। खोड़ा व आसपास के सैकड़ों लोगों ने दंपति के पास कमेटी जमा करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी दंपति ने कुछ सालों तक लोगों को कमेटी डालने का समय से पैसा दिया, जिससे लोगों को विश्वास हुआ। इसके बाद उसके पास और भी लोग कमेटी में पैसा जमा करने लगे। सैकड़ों लोग उससे जुड़ गए, जिन्होंने लाखों रुपये कमेटी में जमा किया। लोगों को विश्वास जीतने के बाद आरोपी दंपति सभी के रुपये लेकर भाग गया।
इनसे हुई ठगी
हरिनाथ मिश्रा ने बताया कि दंपति उनसे करीब नौ लाख रुपये लेकर भागे हैं। श्रीकांत तिवारी से डेढ़ लाख, राजेंद्र द्विवेदी से सवा चार लाख, शशि भूषण से पांच लाख, ओम प्रकाश सिंह से साढ़े चार लाख, केसी शुक्ला से साढ़े तीन लाख और कौशल तिवारी से पांच लाख रुपये समेत अन्य लोगों से लाखों की ठगी हुई है।
कोट
पिछले तीन दिन से मामले में शिकायतें मिल रही हैं। अब तक करीब 35 शिकायतें आ चुकी हैं। मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here