जिला कोरिया में बिल्डर के द्वारा वशिष्ठ टाइम्स समाचार के संपादक को 28 अक्टूबर 2019 को मोबाइल पर एम.एल.ए. नगर में आमंत्रित किया गयाहै। जो खुद जन्मजात सम्मानित हैं, उनको सम्मान की कोई की आवश्यकता नहीं है। श्रीराम् पुरूशोत्तम ने अपने गुरू वशिष्ठ को सम्मानित किया था उसी परिवार और उसी खानदान का वंशज हूं मैं। जिनका कहीं सम्मान नहीं होता उनको सम्मान की आवश्यकता होती है, संपादक द्वारा श्री संजय अग्रवाल को मोबाइल पर जवाब दिया गया कि कोरिया जिले में मेरे से योग्य, अच्छे पढ़े-लिखे जो पैसे के लिए आपकी प्रशंसा प्रकाशित कर सके उन लोगों को सम्मान की आवश्यकता है। क्योंकि मेरे द्वारा समाचार प्रकाशित किया जाता है चापलूसी और दलाली नहीं। लोगों के द्वारा समाचार को लेकर मेरे ऊपर पैसे व शारीरिक बल का भी दबाव बनता रहा है। ऐसे लोग जो बैकुण्ठपुर में वशिष्ठ टाइम्स के विज्ञापन के भुगतान में बेइमानी किये हैं फिर भी किसी के मोहताज नहीं है। हमारे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को क्षति पहुंचायी जाती है फिर भी संपादक उसका सहयोग करने में नहीं चूकते। हमारे कोरिया जिले में पत्रकार के नाम पर लोग व्यापार चलाए पड़े हैं। जो कि दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालने में नहीं चूकते। लोग पत्रकारिता करते हुए ऐसे कर्म किए हैं जिसकी वजह से उनके मां बाप भी लाल बंगला घूम कर आ चुके हैं। श्री संजय अग्रवाल जी आपके सुख के साथी हजार हो सकते हैं पर कष्ट के साथी वशिष्ठ टाइम्स के संपादक ही हैं। आप जेल गए थे और समाचार के विज्ञापन का बिल लेकर आपके द्वारा मोबाइल पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी थी फिर भी वशिष्ठ टाइम्स के संपादक आपसे मिलने आए थे। मुझे सम्मान की कोई जरूयत नहीं है मैं स्वयं ही सम्मानित हूं। इस समाचार के माध्यम से सह अवगत कराया जा रहा है। कोई फर्जी विडियो ना बना पाए।