रायपुर। राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी मोवा में पैसे की लेनदेन को लेकर उपजे विवाद में दुर्गेश पांडिया की हत्या कर दी गई। बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले दुर्गेश पांडिया की कैंची से वार कर हत्या की गई। हत्या करने वाला नाबालिग हैं और उसी के कॉलोनी का रहने वाला है। वारदात के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को सड्डू से गिरफ्तार कर लिया है। घटना पंडरी थाने इलाके की है, पंडरी टीआई सोनल ग्वाला के मुताबिक घटना बीती रात करीब 11:30 बजे हुई है। दलदल सिवनी बीएसयूपी कालोनी निवासी दुर्गेश पांड्या और नाबालिक आरोपी के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ। दुर्गेश ने नाबालिग आरोपी को उधार में कुछ पैसे दिए थे, उसी को वापस लौटाने की वह मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी घर में रखे कैंची लेकर आया और दुर्गेश के पेट और सीने में घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि नाबालिक आरोपी मोबाइल चोरी के केस में पहले भी जेल जा चुका है। दोनों बीएसयूपी कालोनी में ही रहने वाले हैं, नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर लिया गया है। मृतक दुर्गेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तुरंत सूचनाएं जुटाई और आरोपी को ट्रेस कर उसे धरदबोचा। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने पैसों का लेनदेन हुआ था।