टोक्यो। चक्रवाती तूफान हैगिबिस से बुरी तरह प्रभावित जापान की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने रविवार को अपने दो युद्ध पोत भेजे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में आए तूफान के बाद अपनी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने ट्वीट किया था- भारत इस मुश्किल घड़ी में जापान के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। जापान में भारतीय नौसेना के कार्मिक, तुरंत सहायता करके खुशी महसूस करेंगे। इसके बाद भारतीय नौसेना ने अपने दो युद्धपोतों को जापान की ओर रवाना कर दिया।
जापान में शनिवार रात को शक्तिशाली तूफान हैगिबिस की वजह से जबरदस्त बारिश हुई है, जो अपने पीछे तबाही छोड़ गई है। नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है और कई जगहों पर बाढ़ का पानी ने इमारत की दो-दो मंजिलों तक चढ़ गया है। इस तूफान की वजह से करीब छब्बीस लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए 31,000 सैनिकों सहित एक लाख से अधिक के बचाव दल ने रात भर काम किया। दरअसल, डर है कि भारी बारिश और बाढ़ के बाद कुछ इलाकों में भू-स्खलन हो सकता है।
नौसेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय, जापान में भारतीय दूतावास और रक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट किया- जैसा कि जापान टाइफून हैगिबिस से होने वाली तबाही और क्षति से जूझता है। क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस किल्तान मिशन सहायता के लिए तैयार हैं। आईएनएस सह्याद्रि एक स्टेल्थ फ्रिगेट है और आईएनएस किल्तान एक पनडुब्बी रोधी युद्ध कार्वेट है।
जापानी सरकार ने मरने वालों की संख्या 14 बताई है, जबकि 11 लोगों को लापता करार दिया गया है। वहीं, स्थानीय मीडिया ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और कम से कम 15 लोग लापता हैं। नदियों ने लगभग एक दर्जन स्थानों पर अपने किनारो को तोड़कर शहरों की ओर बह रही हैं। मध्य जापान के नागानो में चिकुमा नदी का पानी रिहायशी इलाकों में भर गया है, जिससे घरों में दूसरी मंजिल तक पानी भर गया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- सभी भारतीयों की ओर से जापान में सुपर-टाइफून हेगिबिस के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और तबाही से जल्द जापान के उबरने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यकीन है कि जापानी लोगों की तैयारी और मेरे दोस्त शिंजो अबे के नेतृत्व में तूफान की स्थिति से प्रभावी ढंग से और जल्दी निपटा जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ जापान की तैयारियों की सराहना की।