Home अपराध जोनल यूनिट की टीम ने 10.5 किलोग्राम तस्करी कर लाया सोना—

जोनल यूनिट की टीम ने 10.5 किलोग्राम तस्करी कर लाया सोना—

222
0

कोलकाता। राजस्व खुफिया निदेशालय की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने 10.5 किलोग्राम तस्करी कर लाया गया सोना जब्त किया है। ये सोना बिस्कुट के रूप में लाया जा रहा था। ये सोना दो अलग-अलग ऑपरेशन में जब्त किया गया। इस मामले में छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है और यह म्यांमार से तस्करी के जरिए लाया जा रहा था। डीआरआई अधिकारियों की एक टीम ने सोमवार तड़के सिलीगुड़ी में शिलांग व गुवाहाटी से आ रही दो अलग-अलग बसों में छापेमारी कर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के 7.33 किलोग्राम वजन का 38 सोने के बिस्कुट जिनका प्रत्येक का वजन 166 ग्राम था, बरामद किया गया। इस सोने को उन्होंने जूते में छिपाकर रखा था। सोने के अलावा एक तस्कर के पास से 1,00,050 मूल्य की म्यांमार की करंसी भी जब्त की गई। पूछताछ में पता चला है कि सोने को म्यांमार के एक नागरिक के द्वारा मिजोरम के आइजोल में दिया गया था और इसको कोलकाता में एक व्यक्ति को सौंपा जाना था।

वहीं, दूसरे ऑपरेशन में डीआरआई अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार सुबह नदिया के राणाघाट के पास एक बस को रोककर तलाशी ली और मौके से दो महिला यात्रियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वह सोने के बिस्कुट को डिलीवरी देने के लिए ले जा रही है जिसको म्यांमार से तस्करी के लिया लाया गया है। दोनों के सामानों की तलाशी में 3.3 किलोग्राम वजन का 20 सोने के बिस्कुट (प्रत्येक का वजन 166 ग्राम) बरामद किया गया, जिसका मूल्य करीब 1.31 करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here