अम्बिकापुर – शहर व राजधानी में फ्लैट व जमीन दिलवाने के नाम पर युवक ने लोगों से 27 लाख 50 हजार रूपए ठग लिया। जब लोगों ने युवक से संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद था। अपने साथ हुए इस ठगी की शिकायत शहर वासियों ने कोतवाली में की है। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।कोतवाली में दिए गए शिकायत में राकेश पाण्डेय आ. अशेबरनाथ पाण्डेय (42 वर्ष), पवन शुक्ला आ. रमाशंकर (32 वर्ष), सुव्रतदास आ. एमएस दास (30 वर्ष) व शंकर विश्वकर्मा आ. प्रसाद विश्वकर्मा (40 वर्ष) ने बताया कि है लगभग नौ माह पूर्व महामारा रोड़ निवासी विशाल अग्रवाल आ. स्व. जयप्रकाश (35 वर्ष) संपर्क कर बताया कि वह रायपुर में रियलस्टेट कारोबार करने लगा है तथा फ्लैट व जमीन विक्रय का काम करता है। सभी को कम दर पर फ्लैट व जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही रिंगरोड खरसिया नाका के समीप प्लाट काटकर देने की बात कहकर राकेश से 2 लाख, पवन से 5 लाख सुव्रत दास से 10 लाख, शंकर विश्वकर्मा से 2 लाख, सुभाष अग्रवाल से 8 लाख 50 हजार, सचिन अग्रवाल से 2 लाख 50 हजार रूपए लिया। रूपए देने के तीन माह बाद जब पीडितों ने फ्लैट व जमीन की मांग की तो वह गुमराह करने लगा और कुछ दिन बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया। जमीन व रूपए वापस नहीं मिलने पर पीडित रायपुर जाकर बिल्डर से मिले तो बिल्डर ने विशाल नाम से किसी कर्मचारी के नहीं होने की बात बताई। पीडित युवक के परिजन से संपर्क किया तो परिजन रूपए वापस मिल जाने का आश्वासन दिया परंतु नौ माह बाद भी रूपए नहीं मिलने पर आज सभी पीडितों कोतवाली में ठगी करने की शिकायत किया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।