सोनहत— ये कहानी है ग्राम पंचायत रजौली का जहाँ की सरपंच एक वृद्ध महिला है जिन्हें पंचायत के क्रिया कलापों की कोई विशेष जानकारी नहीं है लेकिन यहां पंचायत के सभी काम इनका पुत्र करता है पंचायत के सभी निर्माण कार्य पुत्र के दिशा निर्देश पर संचालित होते हैं यही नहीं इनके द्वारा बाकायदा कुछ कार्यों में अपने नाम का बिल लगा कर लाखों रुपए हड़प लिये तथा कुछ कार्यों में अपने खास मित्रों का बिल जिनके पास निर्माण सामग्री रेत, बोल्डर का न ही कोई लीज है और न ही पीटपासफिर भी इन्हीं सामग्रीयों के नाम पर लाखों रुपए बेधड़क निकाल लिया जाता है।लेकिन इनपर कोई कार्यवाही नहीं होती है उल्टे ये सत्ताधारी पार्टी के नेता होने का दम भरते हैं इसलिए कोई कार्यवाही नहीं होती और ये खुलकर भ्रस्टाचार करते हैं।वशिष्ठ टाइम्स के द्वारा इनपर कानूनी कार्यवाही के लिए कलेक्टर महोदय तथा लोकपाल के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।