Home छत्तीसगढ़ पाँच साल में उपसरपंच ने लगाए करोडों के बिल

पाँच साल में उपसरपंच ने लगाए करोडों के बिल

301
0

सोनहत— विकासखंड सोनहत के ग्रामपंचायत चंकडड़ के उपसरपंच राकेश जायसवाल ने वित्तीय वर्ष 2015-16 से ही अपने नाम पर फर्म बनाकर लाखों रुपए के बिल लगा कर आज तक राशि आहरित की जाती रही है और इनके इस फर्जीवाड़े में तत्कालीन सचिव शकुंतला पटेल तथा उपसरपंच की पत्नी जो उस वक्त रोजगार सहायक थी के द्वारा पूरी तन्मयता से साथ दिया गया साथ ही उच्चाधिकारियों ने भी भरपूर सहयोग दिया जिसके फलस्वरूप उपसरपंच के हौसले बुलंद होते चले गए और पंचायती राज के नियमों को ताक पर रखकर खुलकर इनके द्वारा तमाम निर्माण कार्यों में भारी भ्रस्टाचार किया गया।पिछले दिनों वशिष्ठ टाइम्स में उपसरपंच के खिलाफ खबर प्रकाशित होने के बाद इनके सगे संबंधियों द्वारा संवाददाता के ऊपर खबर को लेकर दबाव बनाया गया और तमाम लोगों से कहा कि संवाददाता ने माफ़ी मांग ली है इसलिए अब कोई खबर प्रकाशित न करें वरना अंजाम बुरा होगा इससे पता चलता है कि उपसरपंच बाहुबली भी है जो अपनी ताकत से हर उठती आवाज को दबाना जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here